- एसे लोग भलाई के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे : निक्की रयित, रिपु गिल
लुधियाना,(संजय मिका)- एन जी ओ पहल की तरफ से नागा पीहर के अंतर्गत हल्का साउथ में जरूरतमंद 60 महिलाओ को सूट वितरित किये गये निक्की रयित और रिपु गिल ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से हर महीने ऐसे लोक भलाई के कार्यक्रम होते रहते हैं हमारी संस्था द्वारा महिला को सशक्तिकरण करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि महिला सिर ऊँचा करके जी सके कोविड -19 के तहत जब सारे देश में लोक डाउन लगा हुआ था तो इस संस्था ने हल्का साउथ में घर घर लंगर और सूखा राशन पहुंचाया आपनी जान जोखिम में डाल कर इस संस्था ने जरूरतमंदों की सेवा की और ये सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी इस अवसर पर निक्की रयित, रिपु गिल, तरनजीत कोर , सन्नी रमित, निरू शर्मा, अचित खन्ना वार्ड इंचार्ज रिंनू सिंह, कमलजीत रेणु कोर, मुमताज यास्मीन, अनीता, बिंती और परमजीत आदि उपस्थित हुए