Friday, May 9

विदेश में बैठ कर कुत्ते की तरह देश के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले पन्नु पर लगाम लगाए सरकार-शिव सेना पंजाब

  • लोगो को उकसाने की बजाए खुद पंजाब आकर देख ले,औकात पता चल जाएगी-रितेश राजा

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल)-शिव सेना पंजाब ने आज कहा कि विदेशी धरती की पनाह लेकर पाकिस्तान की शह पर खालिस्तान का राग अलापने वाले आतंकवादी गुरपतंवत सिंह पन्नु पर केंद्र व पंजाब सरकार लगाम कसने के देश द्रोह के मामले में घसीट कर पंजाब लाए तथा उस पर बनती कार्यवाही कर सलाखों को पीछे डाला जाए। शिव सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के दिशा निर्देश पर एक बैठक प्रदेश महासचिव रितेश राजा मनंचदा की अगुवाई में फाउंटेन चौंक में हुई। जिसमें रितेश राजा  संदीप थापर और भन्नुपरताप  ने कहा कि विदेशी धरती पर कुत्ते की तरह भौंकना असान है,लोगो को उकसाने की बजाए पन्नु खुद्द पंजाब आकर देख ले उसको उसकी तथा उसकी पलानिंग की औकात पता लग जाएगी।   उन्होंने कहा कि पन्नु तरह तरह के लालच देकर पंजाब के युवाओं को भडक़ा रहा है तथा ईनाम का लालच देकर पंजाब में कभी खालिस्तान का झंडा लगाने,कभी अरदास करने,31 अगस्त को बंद का आह्वान करने तथा अब 13 सिंतबर को रेल रोकने की बाते कर रहा है। राजा ने कहा कि मोगा में उसके बहकावे में आकर झंडा लगाने वाले युवाओं को परिवार मीडिया पर सरेआम आकर गल्ती मान रहे है। पन्नु बताए कि पंजाब में पिछले दशक के आंतकवाद में पन्नु का कोई अपना कथित खालिस्तान के संर्घष में मरा नही लगता तभी वो पुन: कत्लोगारत का खेल खेलने के लिए युवाओं को बहका रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी नेताओं ने खालिस्तान के नाम पर अपनी रोटीयां सेंकी तथा युवाओं के हाथों मेें असाल्टे देकर अपने बच्चे विदेशों में भेज दिए तथा संकट के समय जब लडऩे का समय आया तो हाथ खड़े कर फौज के हवाले होकर अपनी जांच बचा ली। शिव सेना नेता ने कहा कि पंजाब की धरती पर कभी खालिस्तान न बना तथा न ही बनेगा। एक तरफ तो पन्नु अपनी चमड़ी बचाने के लिए खालिस्तान के लिए शांतिपूर्ण संर्घष की बात करता है तथा दूसरी तरफ युवाओं,कभी किसानों को गल्त कामों के लिए ईनाम देने की घोषणा करता है। लगता है पन्नु का दिमागी संतुलन खराब हो गया है क्योंकि रिफ्रैंडम 2020 जिसके लिए अपने आका पाकिस्तान की सरप्रस्ती में सालों से जदोजहद कर रहा था,वो बूरी तरह से फ्लाप हो गया है। जिसके चलते वो बौखलाहट में आकर भडक़ाउ कार्यवाईयां करवाने पर उतर असली रंग दिखाने लगा है। राजा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ उसके समर्थक बैठ कर खालिस्तान का विरोध करने वालो को धमका रहे है। केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखे तथा एक साईबर मोनिटिंरग सैल बना कर इस पर निगरानी करे। उन्होंने कहा कि शिव सेना का एक एक सदस्य पंजाब की अमन शांति के आखिर दम तक संर्घष करता रहेगा। बैठक में संदीप थापर,भन्नु परताप मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com