Friday, May 9

ऑल लेडीज़ लीग लुधियाना चैप्टर के वेबिनार में स्टाइलिश एक्सपर्ट डॉली जैन ने दिए साड़ी और दुप्पटा ड्रेपिंग टिप्स

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में ऑल लेडीज़ लीग लुधियाना चैप्टर की तरफ से एक वेबिनार ऑर्गेनाइज किया गया।इस दौरान कोलकाता की रहनी वाली प्रोफेशनल साड़ी और दुप्पटा ड्रेपिंग एक्सपर्ट  डॉली जैन ने अपना एक्सपीरियंस इस वेबिनार के जरिए सब के साथ शेयर किया।डॉली जैन 325 साड़ी ड्रेप के तरीकों के साथ लिम्का बुक रिकार्ड्स में शामिल हो चुकी है।वह एक होममेकर थी,लेकिन उन्होंने उसके बाद अपनी पहचान फास्टेस्ट ड्रेप आर्टिस्ट के तौर में बनाई।जो कि बॉलीवुड के बड़ी हस्तियों तक पहुंच गई।उन्होंने इस वेबिनार के जरिए नए ट्रेंड्स के बारे में बताया और टिप्स देते हुए कहा कि एक पुरानी साड़ी को भी स्टाइलिश रूप दिया जा सकता है।इस वेबिनार को फेमस मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता ने होस्ट किया। हरप्रीत संधू ने आशिमा धवन के साथ इस वेबिनार को संचालित किया।इस वेबिनार में बिजेनसवुमेन रजनी बेक्टर,फिक्की एफ.एल.ओ  की चेयरपर्सन मन्नत कोठारी,आवर्ड विजेता लेखिका नोमिता खन्ना भी विशेष शामिल थी।उनके इलावा चैप्टर सदस्यों में आशिमा धवन,मोनिका आर्य,दीक्षा आनंद,इंदु अरोड़ा, पल्लवी ढींगरा ने इस वेबिनार को सफल बनाया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com