Friday, May 9

करोना से लड़ने को लुधियाना पुलिस ने जारी की मेडिकल किट, महामारी से रिकवर होने वाले पुलिसकर्मियों ने किया था इसका इस्तेमाल,अब आम लोग भी ले सकेंगे इसका फायदा

 लुधियाना(संजय मिका ,विशाल)-बीते दिनों लुधियाना पुलिस कमिश्नर द्वारा लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर चपेट में आए पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य संबंधी बताया था और इसी के चलते आज पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा अपने ऑफिस में करोना मेडिकल किट को दिखाया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि यह किट पुलिस मुलाजिमों की मानसिक और शारीरिक सेहत का ख्याल भी रखेगी। यही नहीं पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि अब तक 320 के करीब पुलिस में मुलाजिम करोना की चपेट में पाए गए हैं।जिनमें से 40 कर्मी कोरोना वायरस की बीमारी से लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि अब तक दो पुलिस मुलायम अपनी ड्यूटी के वक्त करोना वायरस से लड़ते हुए शहीद हुए हैं।जिसमें से 247 केस रिकवर हो चुके हैं और 100 पुलिसकर्मी वह है।जो क्रिमिनल्स को पकड़ते वक्त उसकी चपेट में आए हैं।पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष होते हुए बताया कि यह किट पहले हमारे पुलिस के जवानों ने इस्तेमाल की है जिसको डीएमसी के डॉक्टर द्वारा रिकमेंड किया गया है उन्होंने कहा कि लोग इसे आसानी से ले सके जिसके चलते पुलिसकर्मियों को यह किट फ्री में दी जा रही है।लेकिन उनके परिवारिक मेंबर या कोई अन्य स्थानीय निवासी इस किट को लेना चाहे तो वह पुलिस कैंटीन से जाकर ले सकता हैं।जिसकी कीमत उन्होंने 1700 के करीब बताई है।हालांकि इस किट में कुछ दवाइयां के इलावा स्ट्रीमर थर्मामीटर आदि प्रकोष्ठन जैसी सामग्री है।उन्होंने कहा कि मार्केट के रेट में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन कुछ संस्थाओं के सहयोग के चलते यह समान सस्ती दरों में लोगों तक मुहैया हो सके जिसको लेकर उनकी ओर से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका लाभ उठाने की बात कही जा रही है।उन्होंने ने कहा कि हैल्थ विभाग को इस कीट के बारे में बताया गया है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com