Friday, May 9

राम प्यारी मंदिर में मनाया गया 10 वा विशाल गणपति महोत्सव

  • गणपति भपपा मोरीया जयघोष के साथ किया गया विसर्जन

लुधियाना (रिशव)-राम प्यारी मंदिर हरचरण नगर मे 10वा श्रीं गणेश महोत्सव हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मोहल्ला निवासियों के सहयोग और पंडित पवन चेतन शर्मा की अध्यक्षता के साथ संपन्न हुआ लगातार 10 दिन चलने वाले महोत्सव मे सुबह शाम पूजा अर्चना
भजन कीर्तन के साथ गणपति जी की आरती करके भोग लगाया जाता था आज गणपति भपपा मोरिया जयघोष के साथ सतलुज दरिया में विसर्जन किया गया इस अवसर पर पंडित पवन चेतन शर्मा ,श्री सिद्ध पोणाहारी सेवक संघ के प्रधान सिकंदर भारती , अमनदीप काका, रमन चंदा, शिवा मल्होत्रा, मदन गूगलानी,भगवान दास गम्भीर, चुनी लाल, मदन लाल रलहन ,विशाल कुमार, मल्होत्रा परिवार और समस्त मोहल्ला निवासी उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com