
- आज पंजाब बंद के ऐलान के बाद खुले हुए बाजारों से पन्नू के पतन की शुरुआत-चन्द्रकान्त चड्ढा,राजेश अग्रवाल
- शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के पंजाब प्रभारी व् चेयरमैन ने जिला प्रमुखों से की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक
लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी की व्यापार शाखा शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना पंजाब प्रदेश की अहम बैठक प्रदेश प्रभारी चन्द्रकांत चड्ढा व् पंजाब चेयरमैन राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न जिला प्रमुखों के साथ ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।बैठक के दौरान चन्द्रकान्त चड्ढा व् राजेश अग्रवाल द्वारा शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की राज्य स्तरीय बैठक 2 सितम्बर को लुधियाना में आयोजित करने का ऐलान किया है।2 सितम्बर को लुधियाना में आयोजित होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व् राजेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब के व्यापारी वर्ग को आ रही दिक्कतों के समाधान एवं सभी व्यापारियों को एकजुट करने के मकसद को लेकर बुलाई जा रही बैठक में संगठन के पटियाला,बटाला, मुकेरियां,होशियारपुर,मोगा व् लुधियाना इकाई के व्यापार सेना के जिला एवं शहरी पदाधिकारी भाग लेंगे।वहीं देशविरोधी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा 31 अगस्त के पंजाब बंद के ऐलान को मुंगेरी लाल का सपना बताते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व् राजेश अग्रवाल ने कहा कि रिफ्रेंडम 2020 को बुरी तरह फेल होते देख मानसिक संतुलन खो चुके व् अपने आप को सुर्खियों में रखने के लिए बेतुके बयान जारी करने वाले पन्नू के 31 अगस्त को खुलने वाले बाजारों से ही पतन की शुरुआत होगी।चन्द्रकांत चड्ढा व् राजेश अग्रवाल ने पंजाब के सभी व्यापारियों से आव्हान करते हुए कहा कि यदि कोई शरारती देशविरोधी पन्नू के पंजाब बंद के तहत बाजार बंद करवाने आए तो सभी एकत्रित होकर उसका जोरदार विरोध करे।ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के लुधियाना जिला प्रमुख गौतम सूद,शहरी चेयरमैन अखिल कक्कड़,शहरी प्रमुख गगन गग्गी,पटियाला जिला प्रमुख के के गाबा,प्रभारी जयपाल गर्ग,उपाध्यक्ष कुणाल सूद,योगेश बांसल,कपिल बांसल,अशोक आनंद,कृष्ण लाल बांसल आदि सदस्यगण उपस्थित हुए।