Friday, May 9

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने तक संयम रखें अपना और अपने परिवार का ध्यान :- एंकर नवनीत कोहली

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल)-कोरोना वायरस दिन भर दिन पंजाब में अपना केहर बरसा रहा है।हर कोई सोच रहा अब कि आने वाला टाइम कैसा होगा।इस टाइम तो हर कोई न कोई परेशानियों और दिन भर की उलझनों में डूबा पड़ा है।लोगो के काम बंद पड़े है। पर अब तो हर किसी को अपना करियर अब तो धुंधला नज़र आ रहा है।पर यह वक्त है हमे संभलने का और अपना ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे कर ध्यान रखने का ताकि हम अपने आप को और अपने परिवार को बचा सकते है यह कहना एंकर नवनीत कोहली का।नवनीत ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें खुद अपना और अपने परिवार का ध्यान सवयं रखना पड़ेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com