Friday, May 9

छत्तीसगढ़ के नन्हे भजन गायक कपिल शर्मा ने हाजिरी लगा मोहा सब का दिल

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां की तरफ से विश्व कल्याण व शांति हेतु सन्ध्या चौंकी का आयोजन निरंतन जारी है जिसका आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया जा रहा है और संध्या चौंकी का प्रसारण सेवादार अनुज मदान व मन्दिर के पेज फेसबुक पर सांय 8 से 8:30 बजे तक किया जा रहा है।संध्या चौंकी में राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के नन्हे भजन सम्राट कपिल शर्मा ने श्री बालाजी महाराज के दरबार में हाजिरी लगा कर सभी भक्तों का मन मोह लिया संध्या चौंकी में नही भजन गायक का साथ दीपा शर्मा ने दिया।इसके अतिरिक्त मनोहर शर्मा(जालन्धर,पंजाब),दीपक उपाध्याय(लुधि: पंजाब),जतिंदर अग्रवाल(नोयडा,हरियाणा),लखविंदर लक्खा(जालन्धर,पंजाब)आदि भजन गायकों ने अपने मधुर भजनों द्वारा श्री बालाजी महाराज के चरणों में हाजिरी लगा कर विश्व शांति व कल्याण हेतु प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने नन्हे भजन गायक कपिल शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि नन्हे भजन गायक की हाजिरी व प्रभु प्रति उनके अथाह प्रेम निष्ठा भावना यह प्रमाणित करती है कि सनातन धर्म की गहराई अनन्त है जिसको नापा नही जा सकता है और हमारे संस्कार और संस्कृति ही हमारी युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़े रखेगी जिसका प्रमाण कपिल शर्मा है जोकि छोटी आयु से ही प्रभु चरणों से जुड़ चुके है जोकि हमारी युवा पीढ़ी को एक दिशा देगी।इस अवसर पर अनुज मदान ने कहा कि प्रार्थना में बल है और जब प्रार्थना सैंकड़ो मुख से एक साथ कि जाए तो अवश्य स्वीकार होती है और ऐसा हमारा विश्वास है इसीलिए सभी अधिक से अधिक संख्या में संध्या चौंकी के साथ जुड़ के एक साथ प्रभु चरणों में अरदास करे तांकि विश्व में शांति,खुशहहाली पुनः जल्द लौटे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com