
लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -लुधियाना में समाज सेवक निशांत सूद मन्नु की तरफ से हैबोवाल स्तिथ राधे राधे मूर्ति भंडार में कोविद 19 के नियमों का ध्यान में रखते हुए गणपति उत्सव मनाया गया।सात दिन गणपति जी को विराजमान किया और सुबह शाम पूजा अर्चना की गई और तरह तरह के भोग लगाए गए। प्रतिदिन पंडित आशीष जी द्वारा श्री गणपति जी की मंत्रोउच्चरणों के साथ सुबह शाम पूजा करवाई गई।प्रतिदिन विभिन्न संगीतकारो द्वारा गणपति जी का गुणगान किया गया।आखरी दिन एम. आर चोपड़ा एंड पार्टी और अशोक पटाका एंड पार्टी द्वारा गणपति जी का गुणगान किया गया।सातवें दिन श्री गणपति महाराज जी की मूर्ति का दोराहा नेहर में विसर्जन किया।इस दौरान निशांत सूद जी ने आए हुए सभी भक्तों का गणमान्यों का धन्यवाद किया।निशांत सूद जी ने गणपति जी महाराज जी के चरणों में संकट की इस वेला को जल्द से जल्द दूर करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर गोबिंदा मलिक, एंकर सुरिंदर बावा,नवीन मनचंदा, हैरी मलिक,भरत मलिक,प्रिंस महाजन,आदि उपस्थित थे।