Friday, May 9

बहल परिवार द्वारा 200 लोगों को वितरित किया गया डिब्बा बंद भोजन

  • भुखों का पेट भरना बहुत ही उत्तम व पुण्य का कार्य :अश्वनी सहोता

लुधियाना,(संजय मिका)- बहल परिवार द्वारा विकास बहल के जन्मदिन के मौक़े पर स्थानीय घन्टा घर चोंक में समाज सेवी बिट्टू गुबंर के नेतृत्व में लगे जगन्नाथ फ़ूड फ़ॉर लाईफ के बूथ पर 200 लोगों को फ़्री डिब्बा बन्द भोजन वितरित किया गया। ख़ुशी के इस अवसर पर विकास बहल के परिवारिक सदस्यों के साथ भावाधस के अश्वनी सहोता, राजन मेहरा, बिट्टू गुबंर कमल शर्मा, राजू गुबंर, वरुण गुबंर आदि समाज सेवियों ने मिलकर लोगों को खाना बांटा।इस मौके पर विकास बहल ने कहा कि जरूरतमंदों को खाना बांट कर जो ख़ुशी औऱ सकूँ मिला है,वह आज से पहले कभी नहीं मिला।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों बच्चों व बड़ो के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को खाना खिलाए, इसे उनकी खुशी तो दोहरी होगी,औऱ साथ ही लोगों का पेट भी भरेगा। इस दौरान अश्विन सहोता ने कहा कि घन्टा घर मे जो बिट्टू गुबंर के नेतृत्व में खाने का बूथ स्थापित किया गया।वह बहुत नेक कार्य है।उन्होंने कहा कि गुबंर लॉकडाउन से लेकर अब तक हज़ारों लोगों को सुखा राशन, लंगर सब्जियां, सेनेटाइजर आदि बांट सेवा कार्य कर मानव धर्म निभा रहे है।मानवता के प्रति ऐसी भावना बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि भूखों का पेट भरना बहुत उत्तम व पुण्य का कार्य है।हम सभी को मानवता की भलाई के लिए अपने अपने स्तर पर कार्य करने चाहिए। गुबंर की अध्यक्षता में लगे इस खाने के बूथ पर जरूरतमंद लोगों को फ्री में डिब्बा बन्द भोजन खिलाया जाता है।गुबंर ने कहा कि भूख की तड़पना किसे कहते है,वह भूखा ही समझ सकता है।किसी को भूखे ना रहना पड़े,इसी उद्देश्य से यह बूथ लगाया गया है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com