
- पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत से लिया जाए इस्तीफा-राजीव कुमार लवली
लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली, पार्टी के राजनीतिक सलाहकार और पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा, मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत की ओर से राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष की अगुवाई में की गई बैठक में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले मामले में पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के इस्तीफे और सीबीआई से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है और इस मामले की जांच निष्पक्ष होने के बाद जो भी दोषी पाए जाएं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली, पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री का इस पूरे घोटाले में नाम सामने आया है और सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जो कि बेहद निंदनीय है उन्होंने कहा कि मंत्री इसमें सीधे तौर पर शामिल है इसीलिए पंजाब के मुख्यमंत्री को उनसे तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए और उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए इसके साथ ही यह घोटाला कब से हो रहा है इसकी पूर्ण जांच सीबीआई की ओर से करवानी चाहिए।प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली,पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा ने कहा कि इस घोटाले के साथ ना सिर्फ पंजाब सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाया गया है 63.91 करोड रुपए की रकम बहुत बड़ी है, उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों का हक था जो मंत्री साहब की ओर से खा लिया गया है इसलिए उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ना हुआ तो आजाद समाज पार्टी ना सिर्फ इस मामले पर धरने प्रदर्शन करेगी जरूरत पड़ने पर साधु सिंह धरमसोत के घर का घेराव भी करेंगे, इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के बाकि मेंबरों अथवा वर्करों ने भी इस घोटाले की कड़े शब्दों में निंदा की।