
- कहा, केंद्र सरकार की मैं न मानूं की जिद्द से लाखों विद्यार्थीयों पर मंडराया कोरोना का खतरा
लुधियाना,(लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) ने केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संकट में नीट व जे.ई.ई (मैडिकल व इंजिनियरिंग) की प्रवेश परीक्षाओं का शैडयूल जारी करने के विरोध में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा के नेतृत्व में विधानसभा उतरी स्थित शिवपुरी चौंक,विधानसभा दक्षिणी के गियासपुरा,विधानसभा आत्म नगर स्थित दुगरी व विधानसभा पश्चिमी के इश्मीत चौंक सहित अन्य क्षेत्रों में रोष प्रर्दशन कर विरोध जताया। इस दौरान यूथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेज प्रवेश परीक्षाएं रद्द करने की मांग की। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित रोष प्रर्दशनों में पंजाब यूथ कांग्रेस सचिव व लुधियाना कांग्रेस के इंचार्ज मुजिमल अली खान विशेष तौर पर शामिल हुए। मुजिमल अली खान और योगेश हांडा ने कोरोना संकट में केंद्र सरकार की तरफ से नीट व जे.ई.ई की परीक्षाओं का शैडयूल जारी करने की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के रणनितिकार मैं न मानू की जिद्द करके लाखों विद्यार्थीयों को कोरोना की बीमारी की तरफ धकेलने के प्रयत्न कर रहें है। उन्होने हालात के सामान्य होने तक नीट व जे.ई.ई की परीक्षाएं रद्द करने का आग्रह केंद्र सरकार से करते हुए कहा कि छात्रों की चयन प्रकिया का अन्य विकल्प ढंूढना समय की मांग है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस लुधियाना के महासचिव चेतन थापर,तजिन्द्र चहल,आकाश तिवारी,मानिक मल्हौत्रा,उतरी विधानसभा के अध्यक्ष कमल सिक्का,दक्षिणी के अध्यक्ष गुरप्रीत बैंस,आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,साहिल शर्मा, चंद्रदेव,कर्ण शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।