Friday, May 9

श्री रामायण जी को लेकर अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के मामले में जिंदू की जमानत याचिका का विरोध

  • जिंदू जैसे लोगो को धार्मिक मर्यादा का हनन करने का परिणाम भुगतना होगा,मांगी शीघ्र गिरफ्तारी-राजीव टंडन
  • शिव सेना पंजाब व हिंदू समाज की ओर से वकीलों के विरोध के बाद 31 अगस्त को होगी अगली सुनवाई-रितेश राजा

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-हिंदू धर्म में करोड़ो लोगो की आस्था के प्रतीक श्री रामायण व मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम व अन्य देवी देवताओं के बारे में लुधियाना के कथित समाज सेवी बलजिंदर सिंह जिंदू द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल तथा खिल्ली उड़ाने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिव सेना पंजाब द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में आज जिंदू की जमानत याचिका फिर टल गई। शिव सेना पंजाब के महासचिव रितेश राजा जिन्होंने राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के दिशा निर्देशों के तहत जिंदू के खिलाफ 8 नंबर डिवीजन में शिकायत देकर भदस की धारा 295 के तहत मामला दर्ज करवाया था। राजा ने आज बताया कि शिव सेना पंजाब व हिंदू समाज की ओर से वकीलों ने जिंदू की जमानत याचिका का विरोध किया जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 31 अगस्त निधार्रित की है।शिव सेना पंजाब व हिंदू समाज की ओर से एडवोकेट अरुण खुरमी,दिनेश कुमार,रुपाली मोलड़ी,जैमसन जिम्मी,विशाल राणा अदालत में पेश हुए व जमानत याचिका का विरोध किया। सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन व महासचिव रितेश राजा ने कहा कि शिव सेना पंजाब सभी धर्मो का सम्मान करने व राष्ट्रीय एकता पर पहरा देने वाली पार्टी है तथा कभी किसी धर्म के खिलाफ एक शब्द नही बोला। हिंदू समाज की सहनशीलता व मर्यादित व्यवहार से जिंदू जैसे कुछ शरारती लोगो के यह अभास होने लगता है कि शायद हिंदू कायर है। उन्होंने  कहा कि जिनको ऐसा लगता है तो शिव सेना पंजाब उनका भ्रम निकाल देगी,पर हमने अपनी सीमाए तय की है कि किसी भी धर्म को मामले में अनावशक दखल न दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिव सेना पंजाब किसी को भी अपने धर्म को लेकर अपमानजनक ट्प्पिणी या अभद्र भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नही देगी। उन्होंने कहा कि जिंदू जैसे लोगो को धार्मिक मर्यादा का हनन करने का परिणाम भुगतना होगा तथा लुधियाना पुलिस को तत्काल जिंदू जैसे लोगो को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे डालने को कहा। उन्होंने पंजाब सरकार से भी मांग की कि बड़े प्रयासो के बाद पंजाब में अमन शांति बहाल हुई है तथा जिंदू जैसे लोग अपनी नासमझी के कारण इसमें खलल डालने का प्रयास कर रहे है। कुछ दिन पहले इसने खालिस्तान के समर्थन में भी ब्यानबाजी की थी। इस मौके पर अरविंद वालिया,अजय मिश्रा,अमित अरोड़ा,संदीप थापर,प्रिंस शर्मा,सुमीत जसूजा,हेमंत ठाकुर,नीरज भारद्वाज,विनय भारती,नरेंद्र भल्ला आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com