Friday, May 9

श्री ज्वाला माता फवारा चौक स्थित शनि मंदिर में ज्योति स्थापना की गई

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- लुधियाना में  मंदिर श्री ज्वाला माता फवारा चौक स्थित शनि मंदिर में ज्योति स्थापना की गई। यह ज्योति अमृतसर से प्राचीन शनि मंदिर से लाई गई। यह प्राचीन मंदिर 1761 का प्रसिद्ध मंदिर है। श्री ज्वाला माता मंदिर के मुख्य सेवादार गद्दी नशीन विजय शांडिल्य जी के पुत्र राघव शर्मा शांडिल्य एवं मंदिर के सेवादार द्वारा अमृतसर से पूरे विधि विधान से ज्योति को लाया गया। इस ज्योति के दर्शन करने के लिए लगातार भक्त आ रहे हैं।इस उपरांत मंदिर के पुजारी रघु शर्मा एवम राघव शर्मा ने ज्योति पूजन के बाद श्री ज्वाला माता मंदिर भीतर शनि मंदिर में ज्योति स्थापना की और सभी को बधाई भी दी गई। करोना महामारी के चलते पूरे विश्व के लिए प्रार्थना की गई कि शनि देव जल्द से जल्द इस महामारी से निजात दिलाएं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com