Friday, May 9

माँ बगलामुखी परिवार ने तरुण प्रिंटिंग फैक्टरी में करवाया श्रीं गणेश महोत्सव

  • कुमार संजीव ने गणेश जी के चरणों में ये महामारी जल्द खत्म हो की अरदास

लुधियाना (रिशव,आयुष) – माँ बगलामुखी परिवार के श्रीं प्रवीण चौधरी ने तरुण प्रिटिंग फैक्टरी चीमा चौक में श्रीं गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ज्योति प्रचंड प्रवीण चौधरी ने की सुनील महाजन,सुधीर महाजन,और ललित नैयर सभी ने मिलकर गणेश जी का पूजन करवाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने श्री गणेश जी का गुणगान किया उनमे कुछ प्रमुख भजन!!!गणपति देवा करू तेरी सेवा!!! पर भक्तों ने झूम कर हाजरी लगाई कुमार संजीव ने श्री गणेश जी के चरणो में अरदास की कि हे प्रभु ये महामारी जल्द से जल्द खत्म हो सब को सुख समृद्धि मिले और आप के द्वार पर फिर से मेले लगे सब ने मिलकर आरती की और मोधक भोग अर्पण किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com