Friday, May 9

बिट्टू गुबंर पंजाब सरकार की औऱ से कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित

  • गुबंर जैसे समाज सेवी हीरे समाज और यूथ के लिए प्रेरणास्रोत है : प्रदीप अग्रवाल

लुधियाना, (संजय मिंका,विशाल)-ऑल इंडिया ऑर्गनाइजड वर्कर कांग्रेस की औऱ से कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान की गई सेवा को देखते हुए समाज सेवी बिट्टू गुबंर को पंजाब सरकार द्वारा विशेष रूप से अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया।इस मौके पर ऑल इंडिया ऑर्गनाइज वर्कर कांग्रेस के वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल द्वारा गुबंर को कोरोना योद्धा का अवॉर्ड देकर नवाजा गया।इस अवसर पर वाइस चेयरमैन प्रदीप  अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संकट के दौरान समाज सेवी बिट्टू गुबंर ने निस्वार्थ भाव से सेवा की है,वह बहुत ही सरहानीय व नेक कार्य है।जिस समय सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा कर लोगों को घरो में रहने के लिए आदेश दिए थे।उस उपरांत भी गुबंर ने बिना अपनी परवाह किए, घर से बाहर निकल कर लोगों को सेवा की है। ऐसी सेवा एक योद्धा ही कर सकता है।इसलिए इन्हें पंजाब सरकार की ओर से कोरोना योद्धा अवॉर्ड देकर सन्मानित किया है।इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल ने गुबंर से कहा कि ऐसी सेवा करने वालो की देश को बहुत जरूरत है,आप औऱ लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत हो।उन्हें गुबंर को कांग्रेस पार्टी में आने का न्योता भी दिया, ओर कहा कि आप हमारी पार्टी के साथ मिलकर देश और समाज की सेवा करो,लेकिन गुबंर ने कहा कि अभी उनका इस बारे कोई विचार ही नही।बस सेवा ही धर्म है ओर सेवा ही कर्म है मेरा। अवॉर्ड के दौरान पंडित सुनील शर्मा व ओंकार सिंह आदि भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com