Friday, May 9

बच्चों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर की कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना

  • राजा के दरबार में पधारे गजराज,झूक कर किया गणपति बप्पा को प्रणाम
    श्री गणपति उत्सव कमेटी बीआरएस नगर की तरफ से हो रहा सादगी से आयोजित हो रहा 9वां गणपति उत्सव 

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-श्री गणपति उत्सव कमेटी बीआरएस नगर की तरफ से 9वां गणपति उत्सव सादगी से साथ कमेटी के मुख्यालय आई ब्लाक में मनाया जा रहा है । गणपति उत्सव के दूसरे दिन का पूजन विजय सिंगला,वन्द्रि गर्ग व अश्वनी गुप्ता परिवार की ओर से किया गया । वही कमेटी के बाल सेना के सदस्यों अवनी पासी,अंकित बजाज,माही गोगना,अर्जुन गोगना,तानवी गर्ग,वाणी सभ्रवाल,ईशा बजाज ने अपने हाथों से बनवाए पकवानों लड्डू केक,खीर आदि का भोग गणपति बप्पा को अर्पित करके पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना बप्पा के चरणों में की । यही नही राजा के दराबर में पधारे गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए गजराज बी पधारे व झूक कर किया गणपति बप्पा को प्रणाम किया । वही देश विदेश में रहते भक्त को फेसबुक के माध्यम से गणपति बप्पा के दर्शन करवाए गए। । श्री गणपति उत्सव कमेटी के अध्यक्ष राकेश बजाज व अन्य सदस्यों ने गणपति बप्पा के की आरती उतार कर गणपति बप्पा का आर्शीवाद लिया । राकेश बजाज ने ने पंडाल में विराज गणपति जी की प्रतिमा के अदभुद स्वरुप का वर्णन करते हुए कहा कि महोत्सव के दौरान विघ्नहर्ता भक्तों की हर मुराद को बिना मांगे ही पूर्ण कर सुख स्मृद्धियां बांटते हैं। जानकारी कमेटी के अध्यक्ष राकेश बजाज ने बताया कि सादगी के साथ शुरू हुआ गणपति उत्सव 22 अगस्त से 1 सिंतबर तक मनाया जाएगा जिसमें गणपपि बप्पा को सुबह शाम लड्डुओ का भोग लगेगा वही सुबह-शाम बप्पा की आरती होगी। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राकेश बजाज, अशवनी गुप्ता,हरमोहन वालिया,वरिन्दर गर्ग, विशाल सूद,तरूण टिंकू,कृष्ण गोगना,संजय खोसला,योगेश अग्रवाल,जगदीश राम,दीपक कुमार व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com