Friday, May 9

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ढिल्लो के अपनी ही सरकार पर माफिया राज पर शिंकजा न कसने व ढिल्लो पर लगे रेत माफिया से संबधों के आरोप चिंता का विषय : राजीव राजा

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-जिला यूथ कांग्रेस लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा ने पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्द्र सिंह  ढिल्लो की तरफ से अपनी ही सरकार पर रेत,केबल,ट्रास्पोर्ट,शराब माफिया सहित बेअदबी व बहिबलकलां कांड पर नकेल न कसने के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि ढिल्लो को यह मामला सार्वजनिक तौर पर उठाने की बजाए पार्टी प्लेट फार्म पर उठाना चाहिए था। पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर विराजमान बरिन्द्र ढिल्लो जैसे शख्स को यह शोभा नहीं देता । जहां राजा ने ढिल्लो को पार्टी के खिलाफ संयम से बोलने की नसीहत दी वहीं उन्होने ढिल्लो के बयान पर एक सरकारी पद पर विराजमान पंजाब मंडी बोर्ड के डायरैक्टर राजिन्द्र सिंह बडहेड़ी की तरफ से ढिल्लो के बयान पर किए टवीट जिसमें बडहेड़ी ने बरिन्द्र ढिल्लो का नाम भी रेत माफिया से संबधित होने का जिक्र किया है कि भी जांच करवाने की मांग भी राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से की। राजा ने कहा कि बरिन्द्र ढिल्लो का पार्टी के खिलाफ बोलना और बडहेड़ी का ढिल्लो को ही रेत माफिया से संबधित बताना दोनो ही मामले पार्टी के लिए चिंता का विषय है। ढिल्लो के बयान से भी पार्टी का नुक्सान होगा और अगर ढिल्लो के माफिया से संबध साबित होते हैं तो भी अल्टीमेट पार्टी को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com