Friday, May 9

सतीश चंद्र धवन सरकारी महाविद्यालय लुधियाना में ‘सोलर टॉपरूफ पॉवर प्लांट’ का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री आशु ने किया

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सतीश चंद्र धवन सरकारी महाविद्यालय लुधियाना में आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशू जी के कर कमलों द्वारा ‘सोलर टॉपरूफ पॉवर प्लांट’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लुधियाना नगर निगम के कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार सभरवाल व लुधियाना के मेयर श्री बलकार सिंह संधू भी मौजूद रहे। कोरोना महामारी के संकट के कारण ‘सामाजिक दूरी’ का सख्ती से पालन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्म सिंह संधू ने माननीय मुख्य अतिथि श्री आशु जी व अन्य गणमान्यजन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री श्री भाषण भूषण आशू लुधियाना के लोकप्रिय नेता ही नहीं बल्कि एक सूझवान युवा समाजसेवी हैं। उनका महत्त्व इस बात से भी आंका जा सकता है कि पिछले कई विधान-सभा चुनाव में जनता ने उन्हें अपना नेता चुना ही है, इस अवधि में पंजाब केबिनेट मंत्रालय में अपना महत्त्वपूर्ण स्थान सुनिश्चित करते हुए वे लुधियाना क्षेत्र से ऊपर उठकर पंजाब भर में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत उन्होंने लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाते हुए देशभर में इस शहर को अग्रणी रखने का निर्णय लिया है। अपने इस उद्देश्य को लेकर वे बड़े तत्पर दिखाई देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में आत्मनिर्भर भारत का अभियान जारी है और शताब्दी समारोह कार्यक्रम की कड़ी में इस सोलर टॉपरूफ पॉवर प्लांट के लगने से यह महाविद्यालय भी’आत्मनिर्भर’ बनने की राह में आगे बढा है। सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन करने के उपरांत श्री भारत भूषण आशु ने कहा कि हर बार इस कॉलेज में आना उन्हें सुकून देता है। वे लुधियाना को स्मार्ट सिटी के रूप में देखते हैं और इसी को ध्यान में रखकर लुधियाना की बेहतरी के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 75 लाख रुपये की लागत से लगा 150 किलोवॉट का यह ‘सोलर टॉपरूफ पॉवर प्लांट’ प्रतिदिन 600 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा, जो इस महाविद्यालय को समर्पित है। 100 साल इस पुराने कॉलेज को स्मार्ट बनाना उनकी जिम्मेदारी है और यह सोलर पैनल महाविद्यालय के विकास की गति को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट से एक ओर जहां प्राकृतिक संसाधन के दोहन से हम बचेंगे तो दूसरी ओर व्यर्थ होते प्राकृतिक संसाधन का सदुपयोग होता रहेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com