
- सोशल साईट पर सैंकड़ों भक्तों ने जुड़ कर की प्रार्थना
लुधियाना (संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां जोशी नगर द्वारा प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में सोशल साईट पर विश्व कल्याण के लिये संध्या चौंकी जारी है ।संध्या चौंकी में पूरे विश्व भर से भजन गायक/गायिका जुड़ कर श्री बालाजी के चरणों में अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगा रहे है और दुबई,अमेरिका के बाद इस बार मेलबोर्न आस्ट्रेलिया से प्रसिद्व भजन गायिका गीता शर्मा ने अपने भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज के चरणों में हाजिरी लगाई।इस दौरान सैंकड़ों भक्तों ने जुड़ कर सन्ध्या चौंकी का आनंद लिया और प्रभु श्री के चरणों में अरदास की।भजन गायिका गीता शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा धर्म कार्य सराहनीय है और इस पुण्य कार्य में प्रधान अशोक जैन व सेवादार अनुज मदान अपनी अनथक सेवाएं दे रहे है।उन्होंने कहा कि धर्म की सदैव जय होती है और संध्या चौंकी के माध्यम से की जा रही प्रार्थना अवश्य शुभ फल देगी और वह भविष्य में भी इस धर्म कार्य में अपना योगदान देती रहेंगी।इसके अतिरिक्त संध्या चौंकी में प्रतिभा पांडे(वसुन्दरा,गाजियाबाद),ममता मेहरा(पंजाब)आदि प्रसिद्व भजन गायिकाओं ने श्री बालाजी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई और विश्व कल्याण की प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि कोविड-19 के चलते मन्दिर परिसर में प्रशासन की गाइड लाइन अनुसार कोई भी पर्व और समारोह नही मनाया गया है और साधारण रूप से ही मन्दिर आचार्यो द्वारा सभी विधियां विधि विधान के साथ पूर्ण की गई है।सेवादार अनुज मदान ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए उनके द्वारा सोशल साईट पर किया जा रहा प्रयास जारी रहेगा और उन्होंने भक्तों से फेसबुक पर रात्रि 8 बजे जुड़ने की प्रार्थना की।