Friday, May 9

कोविड-19 के मरीजों के लिए संस्था निफा द्वारा लगाया गया ब्लड कैंप,89 यूनिट ब्लड किया डोनेट

  • वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं : सचप्रीत खेहराबेट  

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- सामाजिक संस्था निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स)की तरफ से महासचिव सचप्रीत खेहराबेट  में गुरु नानक चैरिटेबल हस्पताल मॉडल टाउन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचप्रीत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के दिशानिर्देशानुसार व् पंजाब प्रधान सरबप्रीत सिंह के सहयोग से कोविड-19 के मरीजों के लिए इस ब्लड कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें दानी सज्जनो व् संस्था के सदस्यों द्वारा 89 ब्लड यूनिट डोनेट किये गए। ब्लड कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के सलाहकार आई जी सुरिंदर सोढी,जे पी सिंह रिटायर्ड पीसीएस,लाजप्रीत सिंह,उपप्रधान मलकीत सिंह सोहल,तजिंदर सिंह जॉइंट सैक्ट्री के इलावा मुख्य रूप से पूर्व विधायक व् शिअद जिला प्रधान रंजीत सिंह ढिल्लों,पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहलबड़िया,गुरमीत सिंह कुलार,भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल,करनैल सिंह आदि पहुंचे जिनका संस्था सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर आये मुख्य मेहमानों ने कहा कि संस्था निफा द्वारा समाज की भलाई के लिए किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है व् युवा पीढ़ी को मानवता की सेवा का संदेश देने के साथ साथ उनको इस तरफ मोड़ भी रही है। इस अवसर पर सचप्रीत खेहराबेट ने कहा कि रक्तदान महादान होता है ,धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।सचप्रीत ने कहा कि हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।अगर आप की वजह से किसी की जिंदगीबचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं। इस अवसर पर एस पी यादव,शैम्पी खुराना,हन्नी ढोलेवाल,टिंकू भाटिया,परमिंदर संधू,हरप्रीत टोहड़ा,प्रभसिमरण सिंह,सन्नी बेदी,करनैल सिंह,नमन बांसल,परम्परित सिंह,तजिंदर सिंह नामधारी,मलकीत सिंह सोहल,ज्वालाजी,ऐनी राजपूत,बलबिंदर मन्नी,सन्नी भाटिया,पुनीत कनौजिया,लाजपाल सिंह बैंस,मन्नी दुआ,प्रभजोत सिंह उपस्थित हुए।   

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com