Saturday, May 10

“माँ मंगला गौरी” अवॉर्ड से बिट्टू गुबंर सन्मानित

  • ऐसे योद्धा को सन्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात : प्रवीण बजाज

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल )-श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा सुभानी बिल्डिंग चौक की औऱ से समाज सेवी बिट्टू गुबंर को “माँ मंगला गौरी” अवॉर्ड से सन्मानित किया गया।मंदिर सभा के प्रधान प्रवीण बजाज ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा हेतु,सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा लोगों को घरों में रहने  के लिए निर्देश जारी किए थे।उस दौरान समाज सेवक बिट्टू गुबंर ने अपनी परवाह किए बिना,घर से बाहर निकल कर 4 महिनो तक प्रतिदिन हज़ारो परिवारों के लिए लँगर के इलावा सूखा राशन, हरी सब्जियां, साबुन पानी की बोतलें,सेनेटाइजर, कपड़े, मास्क आदि बांट कर, नर सेवा नरायण सेवा के तहत जो सेवा की है,उससे वह कर्मयोद्धा के साथ कोरोना योद्धा बन कर सामने आए।इनकी इसी सेवा भावना को देखते हुए मंदिर सभा द्वारा इनको “माँ मंगल गौरी “अवॉर्ड से सन्मानित किया गया है।प्रवीण बजाज ने बताया कि गुबंर पिछले 12 सालों से ज्ञान स्थल मंदिर सभा के साथ जुड़ कर बतौर कार्यकारी प्रधान के तौर पर सेवा कार्य  में अपना सहयोग दे धर्म व मानवता की सेवा कर रहे है। इसके इलावा गुबंर विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं जैसे जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव कमेटी, इस्कॉन मंदिर गोविंद गौधाम, श्री भागवत सेवा परिवार के साथ मिलकर देश नही बल्कि विदेशों की धरती पर भी सनातम धर्म का बढ़चढ़ कर प्रचार करते आ रहे है।गुबंर हमेशा ही अपने धर्म के प्रति अग्रसर रहे है। आज से छह साल पूर्व जब नगर निगम विभाग की औऱ से घुमार मंडी में मंदिर तोड़ा गया था,उस समय भी गुबंर ने नगर निगम विभाग के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया और धरने लगाए थे।जिसके फलस्वरूप आज गुबंर व शहरवासियों के सहयोग से बड़े स्तर पर उसी स्थान पर श्री दक्षणेश्वरी महादेव मंदिर का निर्माण हुआ है। गुबंर को अवॉर्ड भेंट करते हुए प्रधान प्रवीण बजाज ने कहा कि ऐसे कर्मवीर योद्धा को सन्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।इस मौक़े पर रमेश गुबंर, सरला चौपड़ा, नरेश गोयल, बिंदिया मदान, रोशन लाल शर्मा, राजेश हांडा, हरजिंदर सिंह,सोनू बजाज,श्यामलाल कपूर, लक्की कश्यप, सुभाष गर्ग, जनकराज गौड़, रत्नलाल गर्ग,राकेश बजाज आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com