Friday, May 9

वेटस एंड मेजरस इंडस्ट्रियल एसोसिएशन पंजाब गवर्निंग बाडी की मीटिंग का किया गया आयोजन

लुधियाना (संजय मिका)-वेट्स एंड मेजरस इंडस्ट्रियल एसोसिएशन पंजाब की मीटिंग की गई जिसमें गवर्निंग बॉडी और एग्जीक्यूटिव मेंबर पंजाब के हर क्षेत्र से पहुंचे एसोसिएशन की मीटिंग में सभी मेंबर्स को आने वाली मुश्किलों पर विचार विमर्श किया गया सरकार की तरफ से जो सरकारी फीस में बढ़ोतरी की गई है उसके बारे में खंडन किया गया और एक मेमोरेंडम कंट्रोलर लीगल मेट्रोलॉजी को दिया गया पंजाब के सभी मैन्युफैक्चर रिपेयर और डीलर ने कहा सरकार द्वारा जो फीस बढ़ोतरी की गई है उसको वापस किया जाए प्रधान संतोष अस्थाना जी ने कहा जो इलीगल तौर पर काम कर रहे हैं उनके ऊपर भी नकेल कसी जाए और आने वाले समय में सही तरीके से काम किया जाए जिसके पक्ष में सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट की आज प्रधान जी ने अपनी गवर्निंग बॉडी पंजाब की लिस्ट जारी की गई प्रधान संतोष अस्थाना, उप प्रधान हरमिदर पाल, कैशियर अनूप सहगल, सचिव गुरप्रीत सिंह,महासचिव शिव शरण,संयुक्त सचिव सुरेश कुमार, प्रवक्ता विक्रम गर्ग, मेंबर्स अरविंद कुमार, गोल्डी मर्गों ,सोनू, अमित आदि मौजूद थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com