
- कोरोंना के साथ साथ डेंगू को भी दी जा रही है दावत
- हरचरण नगर में कोरोंना के काफी मरीज़ सामने आ चुके हैं
- मोहल्ले मे है कई हस्प्ताल मंदिर और गुरुद्वारा साहिब
लुधियाना (संजय मिका) – वार्ड नं 57 के अधीन आते हरचरण नगर मे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है मोहल्ला निवासीयो ने बताया कि काफी दिनों से सफाई कर्मचारी नही आ रहा निगम अधिकारी ठीकरा एक दुसरे के ऊपर मड़ रहे है इस मोहल्ले में कई प्राइवेट हस्पताल , मंदिर और गुरुद्वारा साहिब है जहा पर निरंतर लोगो का आना जाना लगा रहता है जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हुए हैं बरसात का मौसम शुरू हो गया है जिससे बीमारी फ़ेलने का डर बना हुआ है जब हमने सेंन्टरी इंस्पेक्टर से बात की तो पता चला कि जो यहा सफाई कर्मचारी था उसकी मृत्यु हो चुकी है
अभी तक कोई कर्मचारी नही लगया गया निगम अधिकारियों की गलती का खमियाजा मोहेले वाले भुगत रहे हैं मोहल्ला निवासीयो ने बताया कि यदि इसका हल जल्दी ना निकला तो मोहल्ला निवासी नगर निगम कमिश्नर से मिल कर आपनी शिकायत दर्ज करायेंगे ।