Friday, May 9

मामला सांसद बिट्टू के घर के बाहर रोष प्रर्दशन के दौरान लोक इंसाफ पार्टी और कांग्रेसियों के बीच हुए विवाद का

  • यूथ कांग्रेसियो ने मामले की साजिश रचने के आरोप लगा विधायक बलविन्द्र बैंस पर मामला दर्ज करने की कि मांग 
  • कहा,धाराओं में इजाफा कर  लिप कार्यकताओं पर लगे 295-ए , 294  व 341 धारा

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के घर के बाहर रोष प्रर्दशन के दौरान लोक इंसाफ पार्टी और कांग्रेसियों के बीच हुए विवाद में गंभीर रूप  से घायल हुए गांव झांडे निवासी तलविन्द्र सिंह गौलू ने युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा के नेतत्व में डवीजन न 8 में मामले में धाराओं मे इजाफा करने के लिए एसएचओ जरनैल सिंह को लिखती रूप में झापन सौंपा । तलविन्द्र सिंह गोलू सौपी शिकायत की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने पहले आईपीसी 188,506,323,148-149 धाराएं लगाई थी इस परन्तू मैं एक गुरू सिख हूं मेरे सामने मामले के साजिशकर्ता विधायक बलविन्द्र सिंह बैस की शह पर जरनैल सिंह डेहलों ने श्री साहिब निकाल कर गाली गिलौच किया जिससे मेरी धार्मिक भावनाए आहत हुई है इसलिए बलविन्द्र सिंह बैस पर 120-बी व जरनैल सिंह डेहलों पर 295-ए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए । राजीव राजा  ने कहा कि लिप के कार्यकर्ता सन्नी कैंथ के नेतत्व में इकठे हुए कार्यकताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व सांसद रवनीत बिट्टू को सार्वजनिक जगह पर गलत शब्दावली का प्रयोग किया इसलिए उनपर आईपीसी 294 धारा लगनी चाहिए । वही जबरदस्ती करने पर 341 धारा भी लगाई जानी चाहिए । राजीव राजा ने कहा कि यूथ कांग्रेस ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पांच सदस्यों सहित मामले में धाराओं में इजाफा करने के लिए शिकायत सौंपी न कि लोक इंसाफ पार्टी की तरह सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए रोष प्रदर्शन किया । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस देहाती के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह झमट,मिटू पहिड,एनएसयूआई गिल के अध्यक्ष इन्द्रजीत गिल भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com