Friday, May 9

महाराज ब्रह्म सागर भूरी वाले जी के जन्म उत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना के भारत नगर चौक स्थित मंदिर में महाराज ब्रह्मा सागर भूरी वाले जी का 112वां जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास औऱ श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।चौथी गद्दी पर विराजमान आचार्य श्री चेतना नंद जी महाराज द्वारा महाराज ग़रीब दास वानी का प्रकाश उत्सव आरंभ किया।सतगुरु ब्रह्म् सागर जी महाराज (भुरीवाले) का जन्म गांव: रामपुर तहसील: श्री आन्द्पुर साहिब, जिला: रुपनगर (पंजाब) मे हुआ था। आप बड़े ही तेजस्वी संत थे।महाराज ब्रह्म सागर भुरीवाले (गरिबदासी) साम्प्रदा के संस्थापक भी थे।जिनका का उप नाम भुरीवाले के नाम से प्रसिद्ध हुआ। वह अक्सर एक काली कम्बली ओड़ा रखते थे जिसे पंजाबी भाषा में भूरी कहते है।इन्होंने अपने जीवन काल में कई चमत्कार किये तथा आचार्य गरीब दास जी की अमृत वाणी का प्रचार किया।साथ ही ब्रह्मा सागर जी ने पंजाब के पछडे इलाके में गरीब दास जी की बानी से लोगो को अच्छे संस्कार दिए जिस से वह एक अच्छे इंसान बन सके।
जन्म उत्सव के इस कार्यक्रम में पंजाब भर से हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच कर महाराज जी का आश्रीवाद प्राप्त करते है और देशों विदेशों से आए सन्तों द्वारा प्रवचन सुना कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया जाता है।इस दौरान बड़े स्तर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।परन्तु इस साल कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंस के चलते, आचार्य चेतना नंद जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रांगण में कम संख्य में आने के लिए कहा और श्रद्धालुओं को घर पर रह कर ही आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कहा है। 
ब्रह्मा सागर महाराज भूरी वाले जी ने देश नही बल्कि विदेशों की धरती पर भी स्नातन धर्म का प्रचार किया है।इनके द्वारा पूरे भारत के गौशालाओं,स्कूलों औऱ कॉलेजो का निर्माण कर, लोगों को बानी के साथ जोड़ा है।लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक मंदिर ट्रस्ट द्वारा लाखों लोगो को भोजन खिलाया जा रहा है।साथ ही ट्रस्ट की और से पीजीआई चंडीगढ़ में दाख़िल मरीज़ों के परिजनों और रिश्तेदारों के लिए प्रतिदिन वाहन भर भोजन भेज जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सेवक गोपाल दास गुप्ता,श्याम सुंदर सिंगला, अमर दास,धारीशाह,बंसी दास सिंगला,बिट्टू गुबंर,राजू गुबंर, प्रीतम दास,अमर गुप्ता, विक्की गुप्ता आदि उपस्थित रहे।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com