Thursday, March 13

प्रभु राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में बालाजी मंदिर में हवन यज्ञ व पूजा अर्चना की

  • अमेरिका में सोशल साईट पर श्री बालाजी के चरणों में आशा खन्ना ने लगाई यादगारी हाजिरी

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर हैबोवाल में प्रभु श्री राम मन्दिर निर्माण शिलान्यास के उपलक्ष्य से ठीक उसी समय पूजा अर्चना की गई व मन्दिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय,पंडित राम,पंडित विष्णु जी द्वारा हवन यज्ञ किया गया व प्रभु श्री राम का स्मरण करते हुए विधि विधान के साथ पूर्ण आहुति डाली गई इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि आज भारत के लिए सनातन धर्म के लिए बहुत ही इतिहासिक दिन है जो प्रभु श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मन्दिर में दीप माला व सुंदर लाइटे लगाई गई है व मन्दिर श्री राम दरबार का भव्य सजावट की गयी है।संध्या वेला में अमेरिका से सोशल साईट पर प्रसिद्व भजन गायिका आशा खन्ना ने श्री बालाजी के चरणों में अपने सुंदर भजनो से लाइव हाजिरी लगाई ।इस अवसर पर आशा खन्ना ने कहा कि विदेश में रह कर भी वह अपने धर्म का पालन कर रहे है व अपने भजनों के माध्यम से सनातन धर्म के प्रचार में सेवक के रूप में सेवा में प्रयासरत है और वह बहुत ही  भाग्यवान भक्त होते है जिनको प्रभु चरणों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है क्योंकि सेवा का सौभाग्य उन्ही को मिलता है जिनपर प्रभु श्री कृपा करते है ।आशा खन्ना ने प्रधान अशोक जैन व सेवादार अनुज मदान को सनातन शर्म का प्रचार व विश्व कल्याण के लिए किए जा रहे उनके सराहनीय प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे विरले भक्तों के कारण ही पूरे विश्व में सनातन धर्म का ध्वज फहरा रहा है और यह प्रधान अशोक जैन और सेवादार अनुज मदान की मेहनत का फल ही है जो आज पूरे विश्व में श्री बालाजी महाराज और सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर की ख्याति फैल रही है और लाइव श्री बालाजी महाराज की सन्ध्या चौंकी हो रही है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com