- इस खुशी मे लड्डू बाट कर श्री राम प्रभू का जय घोष किया गया
लुधियाना (रिशव आयुष)- अयोध्या मे भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर शिलान्यास की खुशी में राजीव गुगलानी महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में लार्ड महावीर चौक हैबोवाल कलां में 121 दीए जलाकर दीपमाला की गई और लोगों को इस खुशी के मौके पर लड्डू खिलाकर श्री राम प्रभू का जय घोष किया गया। राजीव गुगलानी ने कहा 500 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद आज यह दिन हमारे लिए बहुत खुशी लेकर आया है। समस्त विश्व में सनातन धर्म प्रेमियों के लिए आज गर्व का दिन है। इस मौके सुरेश मल्होत्रा, रमन शर्मा, विवेक मल्होत्रा, विनोद शर्मा, सुशील शर्मा, विक्की कोड़ा, सुरिंदर कुमार, राकेश कालिया, जतिंदर भसीन, जतिंदर शर्मा,बिट्टू कुमार, विकास थापर, लक्की कुमार। राजेश कन्नौजिया,मोनू शर्मा आदि हाजिर हुए थे।