Wednesday, March 12

सांसद मनीष तिवारी और कैबिनेट मंत्री चन्नी ने गांव खाबड़ा व सिंघ में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का रखा नींव पत्थर

रूपनगर, (ब्यूरो )-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी और कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र श्री चमकौर साहिब के गांवों खाबड़ा व सिंघ में बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखा गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में सांसद तिवारी ने कहा कि हलके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट आने के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा विकास के काम करवाए जा रहे हैं। इसके तहत यहां कम्युनिटी सेंटर की शुरुआत की गई है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, खरड़ व बंगा में फ्लाईओवर का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं पर कैबिनेट मंत्री चन्नी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र में छह कम्युनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं। हर कम्युनिटी सेंटर पर करीब 70 लाख रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि 5 कम्युनिटी सेंटर क्षेत्र के गांवों में बनाए जाएंगे। कम्युनिटी सेंटर बनने से लोगों को बहुत बड़ी सुविधा प्राप्त होगी, क्योंकि विवाह शादी के अलावा, किसी भी अन्य घरेलू कार्यक्रम को करने हेतु उन्हें मैरिज पैलेस में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब बहुत मामूली सरकारी रेट पर गांववासी अपने विवाह शादी के कार्यक्रम या अन्य घरेलू कार्यक्रम इन उत्तम दर्जे के कम्यूनिटी सेंटरों में कर सकेंगे। इन कम्युनिटी सेंटर में 500 व्यक्तियों के इकट्ठ की समर्थता होगी। एक कम्युनिटी सेंटर मोरिंडा शहर में 2 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम रूपनगर गुरविंदर सिंह जोहल के अलावा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अन्यों के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, खाबड़ा गांव के सरपंच अमृतपाल सिंह, सिंघ गांव के सरपंच मेहर सिंह, जैलदार सतविंदर सिंह चैड़िया समिति सदस्य इकबाल सिंह व गोसला गांव के सरपंच बबला भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com