Friday, May 9

हवन यज्ञ कर विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग ने श्री राम जन्मभूमी मन्दिर शिलान्यास पर दी बधाई

  • श्रीराम का नाम ही हिन्दू संस्कृति का मजबूत आधार : त्रिभुवन थापर 

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल) विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग की तरफ से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमी मन्दिर के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास होने पर हवन करवाया गया। स्थानीय दरेसी मैदान स्थित श्री वेद मंदिर (हिन्दू मठ) लुधियाना में श्री दंडी स्वामी देवेश्वरानन्द जी के सान्धिय में आयोजित हवन यज्ञ में विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार जिला प्रमुख विकास शर्मा,प्रखंड प्रमुख मनी दिवाकर और अमन जयसवाल ने आहुतियां डालकर राम जन्म मन्दिर शिलान्यास की खुशियां मनाई। हवन यज्ञ में स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारी शहीद श्री सुखदेव थापर जी के वंशज त्रिभुवन थापर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। त्रिभुवन थापर ने विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से राम मुक्ति मंदिर आंदोलन के दौरान किए संघर्ष का वर्णन करते हुए कहा कि संघर्ष के दौरान सैंकड़ो राम भक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर कर श्री जन्म भूमि को मुक्त करवाने की मजबूत नींव रखी। न्यायलय की तरफ से राम मंदिर के पक्ष में दिए निर्णय पर चर्चा करते हुए थापर ने इस कानूनी फैसले को असत्य पर सत्य जीत बताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का नाम ही हिन्दू संस्कृति का आधार है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com