लुधियाना,(संजय मिका)- शिरोमणि अकाली दल के एस सी भाईचारा के लुधियाना शहर के प्रधान जत्थेदार कुलदीप सिंह खालसा व गुरदीप सिंह गोशा युथअकाली दल से एक प्रदर्शन किया गया जिसमें उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है जिन्होंने सरकार बनाने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था की दलित भाईचारे की लड़की को एक 51000/- सगन दिया जाएगा और दलित भाईचारे के बिजली के बिल माफ किए जाएंगे और ऐसी भाईचारे के विधायक विद्यार्थियों को वजीफे दिए जाएंगे परंतु कांग्रेस सरकार के इसके विपरीत जहां अकाली दल की तरफ से बने नीले कार्ड वह भी काट दिए इससे पता चलता है कि कांग्रेसी सरकार दलित विरोधी आम लोगों की विरोधी सरकार है झूठ बोलने वाली सरकार अब दोबारा कभी सत्ता में नहीं आएगी जोरदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बोला की कांग्रेस सरकार ने हर तरह के लोगों को झूठ बोला है एवं हर भाईचारे का शोषण किया है आने वाले दिनों में जहां प्रदर्शन तेज किए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा की कांग्रेस सरकार ने हमेशा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है आज के करोना महामारी के वक्त में भी वोटों की राजनीति की गई है चुन-चुन कर जो कांग्रेस के वोटर नहीं है उनके नीले काड काट दिए हैं से पता लगता है कि कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ वोटों की राजनीति की है पर यह बात बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है आने वाले वक्त मेंलोगों को जवाब देना कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा क्योंकि लोग आज जाग चुके हैं दूसरी तरफ नशा खत्म करने वालों दावे वाली सरकार दिन-ब-दिन नशा बड़ा रही है कैप्टन साहब अपने फार्म हाउस पर आंखें मूंदे बैठे हैं और गरीब लोग यहां पर मर रहे हैं इस प्रदर्शन के दौरान राजेश मिश्रा हरमेश सिंह मसा गगनदीप सिंह ग्यासपुर सिकंदर सिंह लोहारा करनजीत सिंह लोहारा सुखविंदर सिंह बिट्टू जत्थेदार सुखविंदर सिंह परमजीत सिंह लोहारा सनी गरेवाल सुरेंद्र सिंह छिंदा चरणजीत सिंह सोढ़ी डॉ हरिंदर सिंह विर्क हरजिंदर सिंह संधू अमन सैनी बब्बू प्रदेश कुलदीप सिंह ढिल्लों आदि हाजिर थे
Previous Article51,706 Recoveries in past 24 hours