Friday, May 9

मनीष तिवारी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ पर भारतवासियों को बधाई दी

चंडीगढ़, (ब्यूरो)- सीनियर कांग्रेसी नेता व श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए ‘भूमि पूजन’ पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। यहां जारी बयान व सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स व मौखिक संदेशों में , तिवारी ने कहा कि यह भारत के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और भगवान राम द्वारा दिखाए मार्ग को अपनाना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन, ‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीता राम…’ का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान राम हर एक भारतवासी के दिल में बसते हैं और वह सबके हैं।  उन्होंने प्रसिद्ध कवि डॉ इकबाल की भगवान राम पर कविता का जिक्र भी किया, ‘है राम के वजूद पर हिंदुस्तान को नाज, अहल-ए-नजर समझते हैं इसको इमाम-ए-हिन्द।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण ने यह भी साफ कर दिया है कि इस देश के लोग अभी भी न्यायिक प्रणाली पर विश्वास रखते हैं। मंदिर का निर्माण सिर्फ सुप्रीम कोर्ट द्वारा विवाद के निपटारे के बाद ही मुमकिन हो सका है, जिसे सभी पक्षों द्वारा मंजूर किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com