- पूर्व विधायक शिंगारा राम सुंगडा, राजीव कुमार लवली और एडवोकेट इंद्रजीत की तरफ से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
- हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए पूरे मामले की जांच- राजीव कुमार लवली
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-आजाद समाज पार्टी की ओर से पंजाब में गत दिवस जहरीली शराब पीने के साथ हुई मौतों के मामले निशक्त नोटिस लेते हुए जहां इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई वही मांग भी की गई कि इसकी निष्पक्ष जांच हो आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार और पूर्व विधायक शिंगारा राम सुगड़ा पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली और मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत ने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके आजाद समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा के पंजाब मैं इतनी बड़ी तादाद में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होना कोई छोटी बात नहीं उन्होंने कहा कि इस केस में बड़े प्रशासनिक अफसरों की गलती और कौन-कौन से राजनीतिक लीडर इसमें शामिल है यह सब जांच का विषय है और उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में मौतें होना बेहद शर्मनाक है, मामले पर आजाद समाज पार्टी की ओर से सख्त नोटिस लेते हुए मांग की गई कि इसकी पूरी जांच हो असल दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि ऐसी घटना दोबारा दोहराई ना जा सके।