Wednesday, March 12

अमेरिका की धरती पर होगा आज श्री बालाजी महाराज का गुणगान

  • प्रसिद्व भजन गायिका आशा खन्ना लगाएंगी हाजरी

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना श्री सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैवोवाल की ख्याति आज पूरे विश्व में फैल चुकी है व प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के चलते सोशल साईट पर विश्व भर से भजन गायक व गायिका जुड़ चुके है व पवित्र दरबार में हर रोज सांय 8 बजे हाजिरी लगा रहे है।इस दौरान सन्ध्या चौंकी में हरीश सितारा,सन्नी कल्याण,आर वर्मा,लक्की राजा(जालन्धर),सुख मस्ताना (गुरदासपुर)के प्रसिद्व भजन गायकों ने सोशल साईट पर श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाई।प्रधान अशोक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंगलवार सांय 8 बजे सैयत समन्धर पर अमेरिका से प्रसिद्व भजन गायिका आशा खन्ना श्री बालाजी के पवित्र दरबार का ध्यान करते हुए अपने मधुर भजनों द्वारा हाजिरी लगाएंगी।प्रधान अशोक जैन ने कहा कि मन्दिर कमेटी आशा खन्ना व अन्य भजन गायक गायिकाओं का आभार प्रकट करती है जिन्होंने पवित्र मन से निस्वार्थ भाव से श्री बालाजी के चरणों में अपनी सेवा दी है।उन्होंने कहा कि मंगलवार सभी भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में फेसबुक पर मन्दिर के पेज व सेवादार अनुज मदान की आईडी के जुड़ कर संध्या चौंकी का आनंद लें और सामूहिक रूप से श्री बालाजी महाराज के चरणों में संकट की इस वेला को जल्द से जल्द दूर करने की प्रार्थना करें।सेवादार अनुज मदान ने कहा कि प्रभु के चरणों के साथ जुड़ने जी सेवा जब मिले तो उसे स्वीकार करें क्योंकि प्रभु ने हजारों लाखों लोगों में से आप को चुना है जोकि विरले भक्तों को ही प्राप्त होती है।उन्होंने कहा कि वह अपनी सेवा का तनदेही के साथ निर्वाह करते रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com