- विधायक बैंस ने फेस 3 मे लगाये ओपेन जिम का किया उद्घाटन
लुधियाना (रिशव, आयुष ) – ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी फेस 3 ने सिमरनजीत सिंह बैंस विधायक हल्का साउथ को एक मंग पत्र सोपा जिसमे सोसाइटी ने हल्के में होने वाले कामो का जिकर किया गया है सोसाइटी के प्रधान हरगुण मल्होत्रा उप प्रधान हितेनद्र कम्बोज ने बताया कि सोसाइटी मे एल ई डी लाईटे लगाना सड़को की रिपेर , पार्क मे माली का होना ,सेर करने आये लोगो के लिए बेठने का प्रवन्ध करना, टयूबल के नये बोर करना, 125 गज तक पानी सिवरेज का बिल माफ करना, अनं तेयार मकान मालिक को गलाड़ा से ना बनाने के कारण केसल करने सम्बंधी,बिजली के ट्रांसफार्मर LIG और MIG के अलग-अलग लगाने सम्बंधी सारे कार्य के लिए विधायक बैंस को मंग पत्र सोपा गया विधायक बैंस ने पार्क में लगे ओपेन जिम का उद्घाटन भी किया और सोसाइटी वालों
को आश्वासन दिया कि ये कार्य जल्द से जल्द शुरु करवा दिये जायेंगे इस अबसर पर चेयरमैन अजित बटाचार्य, ऐडवोकेट अवतार चोपडा, ऐडवोकेट कुलभूषण गग्नेजा, राजिंदेर सिंह, प्रितम सिंह , मयूर गर्ग और करण आदि उपस्थित हुए