लुधियाना, (संजय मिंका,विशाल )- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 5 अगस्त को श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।यह दिन समस्त हिंदू धर्म के लिए गौरवशाली इतिहास का दिन होगा।ख़ुशी के इस पावन पर्व के लिए भारत ही नही पूरे विश्व मे हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।देश विदेश में करोड़ो भारत वासी इस सुंदर दृश्य का आनंद उठाएंगे। उपरोक्त शब्द व्यक्त करते हुए शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुबंर ने कहा कि 5 अगस्त को घरों में दीप प्रज्वलित कर हम सब हिंदुत्व के गौरवशाली इतिहास के गवाह बनेंगे।गुबंर ने कहा कि 500 सालो के कड़े संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।श्री राम मंदिर से समस्त हिंदू समाज, साधु, सन्तो की असीम आस्था जुड़ी है तथा इस दिन भूमिपूजन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।श्री राम जन्मभूमि गर्भगृह के अवसर पर आप सभी राम भक्त निजनिवास रहकर श्रद्धानुसार एवं महामारी के दौरान जारी नियमों का पालन करते हुए घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं.धर्म नगरी अयोध्या में दिव्य श्रीराम मन्दिर का निर्माण।इतिहास के पन्नों में देश की एकता,अखंडता के साथ वसुधैव कुटुम्बकम तथा विश्व समरसता का एक अनोखा कीर्तिमान रचेगा तथा हम सब हिंदुत्व का प्रचम लहराएंगे।
Previous Articleजनमानस के सहयोग बिना कोरोना को काबू करना नहीं संभव : मोही/राजा