- मुख्यमंत्री के ओएसडी मोही ने महादेव सेवा अध्यक्ष चेतन बवेजा से मांगा सहयोग
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-पंजाब के मुख्यमंत्री के ओएसडी दमनजीत सिंह मोही ने सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक शख्शियत के तौर पर विख्यात महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा के चीमा चौंक स्थित कार्यलय में सोशल डिस्टैंस के साथ आयोजित वार्ता में भाग लिया। इस अवसर पर जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा व महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 के अध्यक्ष चेतन बवेजा भी मौजूद रहे। इस दौरान मोही ने पंजाब खासकर लुधियाना में कोरोना वारयस के प्रकोप से बढ़ती लगातार पाजिटव मरीजो की गिनती पर चिंता करते हुए इस महामारी को काबू करने के लिए महादेव सेवा दल से सहयोग मांगा। इस दौरान ओएसडी ने राज्य सरकार की तरफ से कोरोना के इलाज के लिए किए प्रंबधो से अवगत करवाते हुए कहा कि जनमानस के सहयोग के बिना कोरोना को काबू करना संभव नहीं है। अगर सभी धर्मो के धर्मगुरु व धार्मिक शख्शियतें जनमानस को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित करें तो इसका सीधे तौर असर कोरोना को जड़ से मिटाने में मिलेगा। चेतन बवेजा ने मोही का स्वागत करते महादेव सेवा दल की तरफ से कोरोना संकट में किए जनहित के कार्यो की जानकारी व हर वर्ष सावन माह में हजारों भक्तो को गांव चहलां स्थित भोले नाथ के चरणछोह प्राप्त पावन तीर्थ स्थल के दर्शन करवाने की जानकारी दी। जिसकी प्रंशसा दमनजीत मोही ने करते हुए बवेजा की पीठ थपथपाई।