Wednesday, March 12

कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के दिशा निर्देशों से नंदिनी गुप्ता को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना के  हल्का आत्म नगर वार्ड नंबर 49 की प्रधान नंदिनी गुप्ता को उनकी  बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए हाईकमान कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के दिशा निर्देशों के अंतर्गत एवं एमएलए गुरकीरत सिंह कोटली एमएलए लखबीर सिंह लक्खा पायल के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की तरफ से पंजाब प्रदेश  कांग्रेस कमेटी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। नंदिनी गुप्ता एक समाज सेविका है एवं सर्व सहयोग द बेटर नेशन सोसाइटी की संस्थापक एवं प्रधान भी हैं ।कोविड-19 के चलते पूरे लॉकडाउन में उन्होंने जनता के लिए बहुत से सेवा कार्य किए हैं जिसमें की राशन वितरण घर घर गरीबों को लंगर पहुंचाना मास्क वितरण सैनिटाइजर वितरण एवं लोगों को समय-समय पर महामारी से बचाव के लिए जागरूक करती रहती हैं। पिछले कई वर्षों से समाज के लिए सेवा एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए भी काम करती रहती हैं ।पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता दत्ता ने नंदिनी गुप्ता को अथॉरिटी लेटर चंडीगढ़ ऑफिस से इशू किया है।नंदिनी गुप्ता ने कहां कि वह आगे भी जनता के हित के लिए कार्य करती रहेंगी एवं समाज की कुरीतियों एवं परेशानियों को सरकार तक पहुंचा कर शीघ्र ही हल कराने की कोशिश करेंगी। इस अवसर पर नंदिनी गुप्ता के निवास स्थान पर एमएलए लखबीर सिंह लक्खा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेक्रेटरी राजिंदर सिंह लक्खा ,वाइस प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी रुपिंदर सिंह रिंकू ने उन्हें अथॉरिटी लेटर दिया।इस अवसर पर डॉ कुमार बलजीत सिंह,मलकीत सिंह वालिया,तिलक राज यादव,निक्की रियाद, आशु गुप्ता एवं रशिम गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com