लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-कोरोना संक्रमण के बीच सोने का कारोबार भारी मंदी का सामना कर रहा है। रेट प्रति 10 ग्राम 53 हजार रुपए को पार कर चुका है और ग्राहक की जेब से बाहर होने लगा है। हालात ये हैं कि राखी के त्यौहार के वक्त भी ज्यूलर्ज के पास बीते सालों के मुताबिक बहुत कम काम है। जिनके काम में मंदी का असर उनसे जुड़े कारीगरों पर भी पड़ रहा है और वे भी अपने गांवों को जाने को मजबूर हैं।ज्यूलर वरिन्दरदीप सिंह ने बताया कि ग्राहक आता है, मगर 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से भी अधिक बढ़ चुके रेट के चलते दाम पूछकर वापिस नहीं आते। उन्होंने बताया कि बीते करीब 20 सालों में यह अब तक का सबसे ज्यादा मंदी का दौर है। कोरोना संक्रमण के दौर में उनका कारोबार काफी मंदी का सामना कर रहा है। उन्हाेंने बताया कि पहले राखी के त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों के लिए चांदी की राखी खरीदती थीं। भाई भी बहनों के लिए गहने खरीदते थे, लेकिन इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार भी उनके काम को चला नहीं सका है और बीते सालों के मुकाबले बहुत कम काम है।
Previous Articleश्री राम जन्मभूमि के पूजन के समय प्रत्येक जिला से शिव सेना पंजाब के 11-11 सदस्य अयोध्या जी जाएंगे
Next Article भारत मे पहली बार कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा 57118 पहुचा
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ