Wednesday, March 12

कोरोना संक्रमण के बीच मंदी का सामना कर रहा सोने का कारोबार

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-कोरोना संक्रमण के बीच सोने का कारोबार भारी मंदी का सामना कर रहा है। रेट प्रति 10 ग्राम 53 हजार रुपए को पार कर चुका है और ग्राहक की जेब से बाहर होने लगा है। हालात ये हैं कि राखी के त्यौहार के वक्त भी ज्यूलर्ज के पास बीते सालों के मुताबिक बहुत कम काम है। जिनके काम में मंदी का असर उनसे जुड़े कारीगरों पर भी पड़ रहा है और वे भी अपने गांवों को जाने को मजबूर हैं।ज्यूलर वरिन्दरदीप सिंह ने बताया कि ग्राहक आता है, मगर 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से भी अधिक बढ़ चुके रेट के चलते दाम पूछकर वापिस नहीं आते। उन्होंने बताया कि बीते करीब 20 सालों में यह अब तक का सबसे ज्यादा मंदी का दौर है। कोरोना संक्रमण के दौर में उनका कारोबार काफी मंदी का सामना कर रहा है। उन्हाेंने बताया कि पहले राखी के त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों के लिए चांदी की राखी खरीदती थीं। भाई भी बहनों के लिए गहने खरीदते थे, लेकिन इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार भी उनके काम को चला नहीं सका है और बीते सालों के मुकाबले बहुत कम काम है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com