Wednesday, March 12

कोरोना का कहर:30 दिनों में 2192 मरीज यानि जुलाई में ही 71% केस -खन्ना के कारोबारी समेत 6 मौतें, 157 नए मामले

जीवन नगर को घोषित किया गया माइक्रो कंटेनमेंट एरिया

लुधियाना सूबे में कोविड-19 पॉजिटिव केसों में अव्वल है। वीरवार को पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 3000 पार करते हुए 3087 पहुंच गया। मार्च से लेकर अब तक आए केसों में से 71 फीसदी सिर्फ जुलाई में ही आए हैं। जुलाई के 30 दिनों में 2192 पॉजीटिव केस आ चुके हैं। यही नहीं, 23 जुलाई से लगातार 100 से ज्यादा केसेस आ रहे हैं। यानि सिर्फ 8 दिनों में 969 केसेस रिपोर्ट हो चुके हैं। जून के 30 दिनों में 696 केस आए थे। जोकि कुल केसों के 22.54 फीसदी थे। लुधियाना में केसों में लगातार इजाफा हो रहा है और स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। लेकिन लोगों द्वारा न ही नियमों को माना जा रहा है।

नए केसों में 142 लुधियाना, 15 दूसरे जिलों से संबंधित

वीरवार को जिले में 157 कोरोना पाॅजिटिव केस रिपोर्ट किए गए। इसमें से 142 लुधियाना और 15 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। वहीं, 6 मौतें भी हुईं। इसमें 4 लुधियाना और 2 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। जिले में कोविड पॉजिटिव केसों की गिनती 3087 हो चुकी है। इसमें से 1037 एक्टिव केस हैं और 85 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, अन्य जिलों व राज्यों से संबंधित 432 केस पॉजिटिव आए हैं। 78 एक्टिव केस हैं और 40 मौतें हो चुकी हैं। लुधियाना में गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में 241 और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 264 पॉजिटिव मरीज एडमिट हैं। 9 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिले में अब तक 61304 सैंपल्स लिए जा चुके हैं। इसमें से वीरवार को 846 सैंपल लिए गए। 56044 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जबकि 1800 पेंडिंग है

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com