- राश्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कोडा ने कृषण गुप्ता को सोपा नियुकत पत्र
लुधियाना (रिशव)- आर टी आई एकटीविस्ट आफ भारत की एक मीटिंग राश्ट्रीय प्रधान राजेश कोडा और पंजाब प्रधान शेम्पी खुराना की अध्यश्क्ता मे हुई जिसमे सर्वसम्ती से कृषण गुप्ता को जिला फतेहगड़ का प्रधान नियुक्त किया गया श्री कृषण गुप्ता ने कहा कि जो मुझे ये जिमेदारी सौपी गई है उसको मे पूरी तनदेही और ईमानदारी से निभाऊ गा इस अबसर पर रास्ट्रीय सचिव मनोज चोहान, बिट्टू नागपाल, सरवी गिल, कमल जनागल,विक्की रहिला आदि उपस्थित हुए