Wednesday, March 12

समाज का हर वर्ग नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार कर बचाए युवा पीढ़ी का भविष्य : मोही/राजा

लुधियाना,((संजय मिंका,विशाल)- गांव फूलांवाल स्थित फ्लावर एनक्लेव पंहुचे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओएसडी दमनजीत सिंह मोही व यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा का गांव के सरपंच सन्नी सेखों ने परम्परागत पंजाबी अंदाज में स्वागत किया। दमनजीत मोही और राजीव राजा ने कांग्रेस के शासनकाल में राज्य सरकार की उपलब्धियों का व्याख्यान करते हुए कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व हुए राज्य के विकास और कोरोना काल में अपनाई गई जनहितैषी नितियों से प्रभावित होकर देश की अनेक राज्य सरकारें पंजाब की कांग्रेस सरकार की नितियों को अपने अपने प्रदेशों में लागू कर कोरोना के संकट से निपटने के प्रयत्न कर रहीं है। हर शहर-हर गांव में हुए विकास पर चर्चा करते हुए ओएसडी ने कहा कि कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हर नागरिक तक दो वक्त का भोजन पंहुचा कर कैप्टन सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। उन्होने समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि वह नशे से बर्बाद हो रही जवानी को बचाने के लिए गांव व मोहल्ला स्तर पर प्रयास कर नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार करें। इस अवसर पर स्वर्णजीत सिंह,अमनदीप सिंह,हनी फूलांवाल व मनप्रीत सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com