
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान जोशी नगर,हैबोवाल कलां में विश्व कल्याण हेतु मन्दिर के आचार्यो पंडित देवी दयाल जी,पंडित सुरेश जी,पंडित राम जी,पंडित विश्राम जी,पंडित संजय जी, द्वारा प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में श्रंखलाबद्व हवन यज्ञ किया गया।इस अवसर पर आचार्यों द्वारा विश्व शांति रोग मुक्ति के पूर्ण आहुति डाली गई।सांय मन्दिर में भक्तों ने गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री बालाजी महाराज के दर्शन किये,मन्दिर में प्रवेश द्वार पर सभी भक्तों का टेम्परेचर चेक किया गया और भक्तों को सैनिटाइज किया गया।संध्या वेला में सोशल साईट पर भजन गायकों ने अपने भजनो के माध्यम से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।संध्या चौंकी में मुख्य रूप से नीरज सिंगल(पटियाला),वैष्णो माता की परम सेविका सुष्मा शर्मा ने हाजिरी लगाई।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि मन्दिर में भक्तों की सुरक्षा के लिए कठोर नियम बनाये गए है और किसी भी भक्त को प्रसाद और फूल माला लाने की अनुमति नही है उन्होंने कहा कि यह नियम भक्तों की सुरक्षा के लिये ही है और सभी भक्तों से अपील है कि वह मन्दिर कमेटी के साथ सहयोग करते हुए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रभु के दर्शन करें।उन्होंने कहा कि जब तक हालात सामान्य नही होते मन्दिर में किसी भी प्रकार का आयोजन नही किया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशानुसार ही मन्दिर खोला जाएगा।सेवादार अनुज मदान ने सभी भक्तों सायं 8 बजे सोशल साईट पर जुड़ने की अपील की।