
- बड़ रहे कोरोना पॉजिटिव केसो को देखते हुए उठाया ये कदम
लुधियाना (संजय मिका)-हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से सुभाष नगर में अर्वन कमुनिटी सेहत केन्द्र मे लोगो की सहुलत के लिए कोरोना जेसी महामारी का टेस्ट शुरु किया गया कोरोना जेसी महामारी का टेस्ट सैक्टर 32 में जच्चा बच्चा हस्पताल बना हुआ है पर इस समय कोरोना जेसी महामारी के केस अधिक बड़ रहे हैं टेस्ट करवाने के बाद ज्यादातर केस पॉजिटिव आ रहे हैं ये टेस्ट करवाने के लिए हस्पताल के बाहर ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है और लोगो को काफी समय तक बाहर खडा होना पडता है ज्यादा भीड़ होने से कोरोना वायरस के फैलने का भी खतरा बना रहता है इस लिए लुधियाना शहर में लोगो को आ रही समस्या को देखते हुए 3 नये कोरोना
टेस्टिंग सेंटर शुरु किये जा रहे हैं जिनमे एक सेंटर की हल्का पूर्वी मे सुभाष नगर अर्वन कमुनिटी सेहत केन्द्र में विधायक संजय तलवाड की तरफ से शुरुआत की गई है इस अबसर पर राजेश बग्गा सिविल सर्जन लुधियाना ,पार्षद नरेश ऊपल,पार्षद पति मोनू खिन्डा, पार्षद पति सरवजीत सिंह और मोहल्ला निवासी उपस्थित हुए ।