- पार्षद रॉकी भाटिया, के के सूरी, बिंदीया मदांन और लवी भाटिया ने इस भयंकर बीमारी से निजात दिलाने के लिए माँ भगवती के चरणों में अरदास
लुधियाना (संजय मिका) – पंजाब सरकार की तरफ से आया राशन वार्ड नं 92 के पार्षद रॉकी भाटिया द्वारा विधायक राकेश पांडे जी के दिशा-निर्देशों पर 51 संगीतकार परिवारो को श्री शक्ति मन्दिर शक्ति विहार हेवोवाल कला मे राशन सामग्री भेट की गईँ लवी भाटिया, समाज सेवक के के सूरी, कोशिश एक प्रयास की प्रधान बिंदीया मदांन ने माँ भगवती के चरणों में अरदास की कि
ये भयंकर महामारी जल्द खत्म हो लोग फिर से खुशहाल हो श्री राकेश पांडे जी ने विश्वास दिलाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस बारे में बात करेगे कि धार्मिक कलाकारो को भी गाइड़ लाईन के साथ जागरण कीर्तन की इजाजात दी जाए माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी के सेवादार धार्मिक गायक कुमार संजीव, महंत सुनील रावत जी, दविंदर भारद्वाज ने सबका धन्यवाद किया इस अबसर पर के के सूरी, बिंदीया मदांन, तरुण गोयल, संजय सिंगला, रोहित मेहरा और दविंदर लाडी आदि उपस्थित हुए ।