- झुगी झोंपड़ी वाले बच्चो को भी है भाई बहिन के रिश्ते निभाने का हक़ : बिंदीया मदान
लुधियाना (संजय मिका) – समर्थ एन जी ओ के स्पैशल बच्चों द्वारा बनाई गई राखीया कोशिश एक प्रयास नामक संस्था की प्रधान बिंदीया मदान, जस्लींंन कौर ,ममता मेहरा की अगुबाई ने स्लम एरीया मे बाटी गई प्रधान बिदिया मदांन ने बताया कि जेसे हम हर त्योहार परिवार के साथ मिलकर मनाते है उसी तरह झुग्गी झोंपड़ी वालो को भी अपने भाई बहिन के रिश्ते निभाने का हक़ है हमारी सस्था साल का हर छौटा बड़ा त्योहार इन बच्चो के संघ मनाती हैं स्लम एरीया के बच्चो के साथ खुशी मना कर हम सोचते हैं हमने बहुत पुण्य कमा लिया ।