- रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है :सच्चप्रीत खेहराबेट
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल) – कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से उसकी जिंदगी बच जाती है तो आपको कितनी खुशी होगी उक्त शब्द सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स)के पंजाब महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट ने रक्तदान करते हुए कहे। इस अवसर पर निफा टीम के सदस्यों द्वारा कोविड-19 के चलते रक्तदान किया गया।उन्होंने कहा कि पुरे पंजाब में संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है और संस्था के 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य में पहले ही पुरे भारत में 20 लाख पौधे लगाने का प्रण लिया गया है।सच्चप्रीत खेहराबेट ने कहा कि संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के दिशानिर्देशानुसार मुहिंम की शुरुआत की गई है और संस्था के पंजाब प्रधान सरबप्रीत सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि रक्तदान के महत्व को जानते-समझते हुए भी रक्त के अभाव में आज भी दुनिया भर में हर साल करोड़ों लोग असमय ही काल के ग्रास बन जाते हैं, जिनमें अकेले भारत में ही रक्त की कमी के चलते होने वाली ऐसी मौतों की संख्या करीब बीस लाख होती है क्योंकि देश में प्रतिवर्ष करीब पच्चीस लाख यूनिट रक्त की कमी रह जाती है।उन्होंने कहा कि रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। सच्चप्रीत ने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।