
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर हैवोवाल मन्दिर कमेटी द्वारा प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में विश्व कल्याण के लिए संध्या चौंकी का प्रसारण सोशल साईट पर जारी है और इसी के चलते संध्या चौंकी में राज कुमार गोयल,हेमंत अग्रवाल,प्रवीण मेहरा,देहरादून उत्तराखंड से आशु वर्मा,पूर्वा संदुजा(नई दिल्ली)से श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई व विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि संकट कितना भी बड़ा क्यों न हो लेकिन उसका अंत अवश्य होता है और असंख्य मुख से की जा प्रार्थना अवश्य स्वीकार होगी और इस संकट से सारा विश्व मुक्त होगा।उन्होंने सभी भक्तों से फिर से प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने की अपील की और मन्दिर में नियमों का पालन करते हुए श्री बालाजी महाराज के दर्शन करने की अपील की। सेवादार अनुज मदान ने भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सांय 8 बजे फेस बुक आई डी और मन्दिर पेज पर संध्या चौंकी से जुड़ने की अपील की और कहा कि सभी भक्त श्री बालाजी महाराज के चरणों में विश्व कल्याण की प्रार्थना करे।