Saturday, May 10

हेल्पिंग हैंड्स क्लब एन.जी.ओ. ने पंजाब पुलिस के सहयोग से लगभग 1500 बांटे मास्क

लुधियाना ( संजय मिका )-लुधियाना में कोरोना के मरीजों की गिनती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, कोरोना से बचाव के लिए सरकार व समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा मिशन फतेह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने तथा जनता को जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था हैल्पिंग हैंड्स क्लब द्वारा पंजाब पुलिस के सहयोग से भाई रणधीर सिंह नगर में मुफ्त मास्क वितरण कैम्प लगाया गया। इस केम्प में 1500 के करीब मास्क आम जनता को मुफ्त वितरित किये गए, संस्था के प्रधान शशि भूषण गोयल ने बताया कि इस महामारी की मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है, लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी रखना बहुत ज़रूरी है। इस से कोरोना से बचाव भी होगा व पुलिस के चालान से भी बचा जा सकता है, भाई रणधीर सिंह नगर थाना के अतिरिक्त प्रभारी सब इंपेक्टर स. जसविंदर सिंह जी तथा लखविंद्र मसीह जी ने लोगों को मास्क लगाने औऱ सामाजिक दूरी रखने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर संस्था के ललिता लांबा , डॉ जगदीप सिंह मोगेम्बो, एडवोकेट कुणाल वोहरा व जीत मसीह ने लोगों को कोरोना के मरीजों से भेदभाव न करने की सलाह दी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com